ककरबाई (झांसी)- रविवार 2 जून को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी व जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक सोनीबाला जायसवाल क्षेत्र 4 मय आबकारी स्टॉफ और थाना ककरबई पुलिस बल के साथ अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत ग्राम धनौरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान शिवम,दीपेंद्र के घर से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब,अवैध अंग्रेजी दवाई बरामद किया गया।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।एक मोटर वाहन सीज किया गया,क्षेत्र अंतर्गत देशी,विदेशी एव बीयर दुकानों का आकस्मिक सघन निरीक्षण भी किया गया।