रिपोर्ट:- मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)
समथर(झांसी):-थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन,लोहागढ़,करई, ग्रामों में उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार सिंह एवं पुलिस क्षेत्रधिकारी मोंठ हरी मोहन सिंह के द्वारा किसानों को पर्यावरण नियमों की जानकारी बिस्तार से देने के साथ खेतों में पड़ी धान की पराली जलाने से कृषि भूमि में होने वाले नुकसानों की जानकारी देते हुये दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसानों से खेतों में पड़ी पराली जलाने पर किसानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पराली जलाने पर जुर्माना,एफ़आईआर,धान खरीद केंद्र पर ब्लैक लिस्ट,किसान सम्मान निधि जैसी शासन की अनेक लाभकारी योजनाओं से वंचित हो जायेंगे। पराली जलाने पर रकबे के हिसाब से जुर्माना भरना पड़ सकता है।पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए उपज़िलाधिकारी ने सभी लेखपालों को सक्रिय करते हुए पराली जलाने वालों के ख़िलाफ़ कठोर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिये। ग्राम प्रधानों,रोजगार सेवकों को किसानों के खेतों में पड़ी पराली को गौशाला में भेजे जाने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान,लेखपाल, सहित किसान उपस्थित रहे।