March 13, 2025 11:36 pm

March 13, 2025 11:36 pm

कलश चोरी के प्रयास के दौरान दरोगा पर हमला करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली, दो ने किया समर्पण

झांसी। थाना टोडीफतेहपुर में पिछले दिनों किला से सोने का कलश चोरी करने के प्रयास के दौरान बदमाशों ने दरोगा और चौकीदार पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इन बदमाशों की सुरागरसी में लगी स्वाट, ओर टोडी फतेहपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गईं। जिसमे मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी और दो अन्य साथियों ने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम ओर टोडी फतेहपुर पुलिस का जंगलों में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस को देख बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश शीतल कुशवाह के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। वही उसके साथी दीपेश कुशवाहा एक अन्य साथियों ने पुलिस टीम के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 21/22 जनवरी की रात किला में सोने का कलश चोरी करने के दौरान दरोगा पर हमला कर उसकी मारपीट इन्हीं ने की थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer