



मोठ(झांसी):-शाहजहांपुर थाना परिसर के सामने अंबेडकर पार्क की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत करने दर्जनों लोग नीले झंडे लेकर मोंठ तहसील पहुंचे। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। बताया गया है कि शाहजहांपुर थाना परिसर के सामने भूमि क्रमांक 1186/1, अंबेडकर पार्क के रूप में चिन्हित है। जिस पर गांव के कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वहीं, ग्रामीण पार्क की भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उसमें बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराने के पक्ष में है। जब उन्होंने कब्जाधारियों से कब्जा खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया।
इसके बाद दर्जनों ग्रामीण नीले झंडे लेकर मोंठ तहसील एसडीएम से शिकायत करने पहुंच गए। एसडीएम ने उनका ज्ञापन लेकर समस्या सुनी। लोगों ने बताया वह पहले भी कब्जाधारियों की शिकायत कर चुके हैं। लेखपाल ने उक्त स्थान की पैमाइश कराई लेकिन इसके बाद भी प्रार्थीगण संतुष्ट नहीं है। इस पर एसडीएम परमानंद सिंह ने कहा कि वह स्वयं कुछ दिनों में आकर उनकी समस्या का निस्तारण करेंगे और पैमाइश आदि कराई जाएगी।