December 27, 2024 8:53 am

December 27, 2024 8:53 am

खेत पर पानी देने गए किसान की करेंट लगने से हुई मौत….

Oplus_0

समथर, झांसी, थाना क्षेत्र के ग्राम पिरौना में एक ब्यक्ति की बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिरौना निवासी नरेश यादव उम्र करीब पचास वर्ष मौजा पिरौना में स्थित अपने खेत पर गये थे। खेत पर बिधुत स्टाट्रर में आ रहे बिधुत करंट लगने से मौत हो गई। शाम को जब नरेश यादव अपने खेत से बापिस नहीं आये तो परिवार जन उनकी खोज बीन करते हुये खेत पर पहुंच गये। वहां उन्होंने देखा कि नरेश यादव बेहोशी की हालत पड़े हैं। परिवार जनों ने उन्हें उठा कर समथर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लायें जहां से उन्हें उपचार के लिए मोंठ भेजा गया जहां से उन्हें झांसी के लिए रिफर कर दिया है। झांसी मेडिकल कॉलेज में उन्है डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer