April 19, 2025 1:58 am

April 19, 2025 1:58 am

गुरसरांय:-मिशनशक्ति अभियान के अंतर्गत गोष्टी कर किया छात्राओं को जागरूक

गुरसरांय(झांसी):- मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता गोष्टी संपन्न हुई। गोष्ठी में छात्राओं द्वारा साइबर अपराध से कैसे बचें एवं विपरीत परिस्थितियों में हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बचाव किस प्रकार कर सकते है इस पर चर्चा की गई।

कस्वा के खेर इंटर कालेज वालिका विभाग गुरसरांय में महिला कॉन्स्टेबल गौरी अग्रवाल ने सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अनजान लोगों के किसी भी झांसे में न आये न ही किसी की बात पर विश्वास करे, पुलिस द्वारा कभी भी डिजिटल अरेस्ट नही किया जाता हैं न कभी कोई बैंक अधिकारी आपको फोन पर बैंक एटीएम आदि की निजी जानकारी आपसे मांगता हैं। महिला कांस्टेबल आकांशा ने बच्चियों की सुरक्षा के उपाय बताए,साथ ही ऑन लाइन फ्रॉड के बारे सचेत किया। डायल 112,1090,1098,1930,108 आदि हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer