April 19, 2025 1:58 am

April 19, 2025 1:58 am

चिरगांव:-कौन बनेगी बिजनेस लीडर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चिरगांव झांसी:-डेवलपमेंट ऑल्टरनेटिव (ताराग्राम ओरछा) एवं ग्राम वाणी के सहयोग से कौन बनेगी बिजनेस लीडर प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक मुख्यालय पर किया गया । जिसमें डेवलपमेंट ऑल्टरनेटिव (ताराग्राम) से उपस्थित टीम के आश्रय लामा,कुलदीप सिंह, मल्लिका घोषाल,दिशा रायकवार एवं कौशल युक्त दीदियों ने अपनी सहभागिता की । उक्त अवसर पर दीदियों द्वारा बारी- बारी से व्यवसाय से संबंधित सुझाव एवं व्यवसाय स्थापित करने पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।जूरी पैनल के मंचासीन नवनीत सिंह छतवाल रीजनल हेड बुंदेलखंड,हर्षित सोनकर ILO प्रमाणित शिक्षक, राघवेंद्र सिंह परहित समाज सेवी संस्था के डायरेक्टर के द्वारा दीदियों का स्कोरिंग शीट के अंतर्गत मूल्यांकन करते हुए जूरी बोर्ड द्वारा तीन दीदियों को विजेता घोषित किया गया।जिन्हें पैनल द्वारा पुरस्कृत करते हुए भविष्य में संस्था द्वारा उद्यम स्थापित करने हेतु बित्तीय , तकनीक,बाजार,क्षमता बर्धन आदि संसाधनों से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया ।

चिरगांव से राजेन्द्र जैन की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer