रिपोर्ट-राजेंद्र जैन
चिरगांव झांसी। बी पैक्स लिमिटेड का वार्षिक अधिवेशन सहकारी समिति के परिसर में जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन जयदेव पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा के सी सी ,पशुपालन, दुग्ध डेयरी के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बीस से अधिक योजनाएं किसानों के हित में चलायी जा रही हैं । जिससे किसानों की आय दुगनी हेा सके । अगर किसान ईमानदारी से इन योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर अपना कार्य करे तो उसकी आय अवश्य ही दुगनी हेागी । उन्हेांने किसानों से कहा कि अगर आप समिति से लिए गए ऋण केा एक बर्ष में अदा करें तेा मात्र तीन प्रतिशत ही व्याज लगेगा ।
अपर जिला सहकारी अधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि यह एक सहकारिता आंदोलन है । किसानों को इससे जुड़कर सहकारी योजनाअेां का लाभ उठाना चाहिए । समिति के सचिव राजीव चतुर्बेदी ने समिति का वार्षिक लेखा जेाखा प्रस्तुत किया ।तथा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । सभापति नरेंद्र पाराशर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रामकिशोर, गिरिराज सिंह, अनुज सरवरिया,राजनाथ सिंह, मान सिंह निरंजन, गुंची लाल झा, जगदीश कुशवाहा, करूणेश बाजपेयी, दिनेश पाराशर,अरबिंद बादल, अखलेश बाजपेयी, बीरेंद्र विश्वारी, आशीष यादव ,शैलेष सविता मौजूद रहे ।