April 20, 2025 11:14 pm

April 20, 2025 11:14 pm

जिलाधिकारी झाँसी के आदेश पर 20 दिन कब्र में दफन रही लाश को निकलवा कर करवाया पोस्टमार्टम

झांसी जिले के अंतर्गत आने बाली तहसील गरौठा के कस्वा गुरसरांय मे शफीना बानो पत्नि आशु खांन उम्र 30 बर्ष निवासी शहीदगंज गुरसरांय का किसी गंभीर बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज चल रहा था इस दौरान 19 जुलाई को शफीना बानो की मौत हो गई 20 जुलाई को शफीना बानो के म्रत शरीर को रामनगर रोड कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।

वहीं मृतका शफीना बानो के पिता अनीश खांन ने आरोप लगाते हुए बताया की उनकी बेटी को ससुराल जनों ने उनकी बेटी को कोई जहरीली चीज खिलाकर मार दिया जिसके लिए अनीश खांन ने जिलाधिकारी झांसी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारी बेटी को उसके ससुराल जनों ने जहर देकर मार दिया हे इसलिए हमारी बेटी के म्रत शरीर को कब्र से निकलावा कर पोस्टमार्टम कराया जाये जिससे हमारी बेटी की मौत सही कारण पता हो जाये अनीश खांन के प्रार्थना पत्र के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश अनुसार आज उपजिलाधिकारी गरौठा स्वेता साहू , क्षेत्राधिकारी गरौठा अरुण कुमार चौरसिया , थाना अध्यक्ष गुरसरांय सुरेन्द्र सिंह आदि उच्चाधिकारियों द्वारा मोके पर जाकर शफीना बानो के म्रत शरीर को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer