समथर झांसी:-नगर के जिया टैलेंट यूनिवर्स डे बोर्डिंग स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन कार्यक्रम समथर थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय के प्रबन्धक मंजर खानबहादुर द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश बंदना कर प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला जागरूकता,रानी लक्ष्मीबाई,बाल विवाह प्रथा,जिंगल वेल,नशा मुक्ति,सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि समथर थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार ने छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध से घबरायें नहीं बल्कि डटकर सामना करें यदि आपके साथ साइबर फ्राड हो जाए तो इसकी जानकारी अपने परिजनों एवं पुलिस को अवश्य दे,किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं थाना के नम्बर पर सम्पर्क करें पुलिस आपकी मदद करेगी।
कार्यक्रम का संचालन मुस्कान दुबे एवं बुशरा खान ने किया। उक्त अवसर पर शाहनवाज खान,नवाजिश खान, आमिर खान,अभीषेक गुर्जर,नितिन, विनीत,अमित सविता,नमन, सत्यम,शिवम,वंशिका,अंशिका, स्वेता,गौरी,सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)