समथर झांसी:- नगर में उस समय तफरी तफरी मच गई जब एक 14 वर्षीय बच्चे का शव नाला में उतराता दिखाई दिया। जिसकी सूचना राहगीरों ने थाना समथर में दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललितेश नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, शव की शिखनात कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मोंठ पंडोखर मार्ग पर अंबेडकर पार्क के पास कब्रिस्तान के नाला की पुलिया में शव उतरता दिखाई दिया जिसकी शिखनात सत्यदेव उर्फ सुन्नी उम्र करीब 14 वर्ष निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा समथर के रूप में की गई, मृतक के चाचा अरविंद कुमार ने थाना समथर में तहरीर देते हुए बताया कि उसका भतीजा दिनांक 8/9/2023 को दोपहर अपने घर से काम करने की कह कर घर से निकाला था , वह वापस अपने घर नहीं पहुंचा, उसका शव नाल में उतराता मिला है।