January 3, 2025 5:15 am

January 3, 2025 5:15 am

पूंछ:-दो ट्रैकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत…..

झांसी/पूंछ। क्षेत्र में तड़के सुबह दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमें ईटा से भरे ट्रक का चालक बुरी तरह फस गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा ट्रक में फसे चालक को निकालने का लगातार प्रयास किया गया। वही टक्कर के बाद दौनो ट्रकों की केविन पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गई। आज तड़के सुबह बालू से भरा डम्फर कस्बा एरच से पूँछ की ओर आ रहा था,वही ईटा से भरा बाड़ी ट्रक क्रमांक पूँछ से एरच की ओर जा रहा था। तभी एरच रोड पर स्थित मुर्गी फार्म के समीप दौनो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिडन्त हो गई। जिसमे बाड़ी ट्रक चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह से फस गया। वही डम्फर चालक सुरक्षित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगो ने जेसीबी एवं एलएनटी की सहायता से दौनो ट्रकों को अलग कर फसे हुए चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer