समथर झांसी:-श्री सीताराम नाम संकीर्तन कुंज श्यामदास जी मंदिर मोहल्ला लोहियाना/उपाध्याना के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री नरहरिदास महाराज जी को तीर्थराज प्रयाग में सिंहस्थ महाकुंभ में श्री पंच बारहभाई डांडिया खालसा के महामंडलेश्वर की उपाधि से विभूषित किया गया है। प्रयागराज में बसंतपंचमी के शाही स्नान के उपरांत समथर नगर में दिनांक 6 फरवरी 2025 दिन गुरुवार सुबह 8:00 बजे महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री नरहरिदास महाराज जी के प्रथम समथर नगर आगमन पर नगर के पहाड़पुरा नाका/मोगियाना मोड़ पर नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान कर नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त शोभायात्रा पहाड़पुरा नाका/मोगियाना मोड़ से प्रारंभ होकर कटरा बाजार के साईं का कुआं, मुहल्ला हरिपुरी,हिम्मालन,राधावल्लभ लालजी नागा मंदिर,चौपड़ बाजार,अग्गा बाजार,महाराजा राधाचरण सिंह छतरी चौराहा, नगर पालिका कन्या विद्यालय, मुहल्ला लोहियाना होते सीताराम नाम संकीर्तन कुंज श्यामदासजी मंदिर मोहल्ला उपाध्याना में पहुंचकर समापन होगी।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर