



समथर झांसी:- थाना क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द में गांव से निकली 11000 की लाइन का तार विगत रात्रि टूट कर नीचे रखे महिंद्रा एवं सोनालिका ट्रैक्टर पर गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों में भगदड़ मच गई हालांकि ग्रामीणों का बड़ा नुकसान होने से बच गया लेकिन ट्रैक्टर के ऊपर बिजली का तार गिरने से ट्रैक्टरों के टायरों मे आग लग गई। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान के अनुसार मुआवजा दिलाए जाने की बात कही।