



उरई । बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्त्तार से आ रही होंडा सिटी जिसका नंबर UP 79K 3708 पिलर तोड़ती हुई खेतों में जा घुसी जिसमे ड्राइवर की मौत हो गई अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी यह पूरा वाक्या सहाव मोड़ का है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक ड्राइवर की पहचान के लिए तलाशी की जिसमे उसके पास से लाइसेंस प्राप्त हुआ है इसी के माध्यम से मृतक के परिजनों को सूचना देने के लिए लिंक खोजा जा रहा है