December 27, 2024 7:48 am

December 27, 2024 7:48 am

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई।

समथर झांसी:-नगर के समीप ग्राम पहाड़पुरा स्टेट में विधान परिषद सदस्य श्रीमती रमा निरंजन के मुख्य आतिथ्य में भारतरत्न भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए कई अहम कार्य किए जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं।उन्होंने कहा कि वाजपेई कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी रहे, ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।उक्त अवसर पर प्रकाशचंद्र झा,मनीराम वर्मा,मनोज कुमार गुप्ता,मनोज तिवारी,ग्याप्रसाद अहिरवार,केवी श्रीवास्तव,गंधर्व सिंह गुर्जर,शिशुपाल सिंह,लोहागढ़ प्रधान रामकृपाल सिंह गुर्जर,पहाड़पुरा प्रधान कोमल राजपूत,रमेश व्यास,कमलेश दुबे,मुन्ना दुबे,वीरबहादुर सिंह गुर्जर,अभय सिंह चौहान,चंद्रशेखर बघेल,नारायणदास कुशवाहा,रामकृष्ण सिंह,अरविंद श्रीवास,पवन बुलकिया,बीरेंद्र बंशकार,मोंटू उपाध्याय सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय,सिंह साहब गुर्जर करई ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट -मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer