झांसी/मोंठ। सोमवार शाम मोंठ के खिरियाघाट के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े गए। इनमें एक बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो माह पहले बदमाशों ने दंपती से लूट की थी। उसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उनके पास से तमंचा समेत लूट का माल बरामद किया है।
एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक, बदमाशों ने 30 अक्तूबर को आभूषण एवं नकदी समेत लूट की घटना की थी। इनकी तलाश में एसओजी समेत पुलिस टीम लगी थीं। सोमवार शाम मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा, एरच प्रभारी नीलेश कुमारी एवं स्वाट प्रभारी जितेंद्र तक्खर खिरियाघाट पुल के पास चेकिंग कर रहे थे।
उसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। बाइक सवार युवक नदी की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर युवकों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम कपिल कबूतरा निवासी बंका पहाड़ी, राहुल एवं अक्षय निवासी उल्दन बताया। कपिल हिस्ट्रीशीटर है। उनकी निशानदेही पर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के आभूषण समेत अन्य वस्तुएं बरामद हुई हैं। एसपीआरए के मुताबिक, कपिल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)