



झांसी उत्तर प्रदेश/ जिला मुख्यालय से लगभग बीस किलोमीटर दूर दिनाक 12.04.2023 की रात्रि 8:00 बजे मुन्नलाल सोनी पुत्र स्व0 रामकिशुन सोनी नि0 गणेश कॉलोनी सिमराबरी भेल थाना बबीना जनपद झांसी से हुई लूट में थाना बबीना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान दिनाक 20.04.23 को मुठभेड़ में ग्राम चमरौआ सलियांन रोड के पास जंगल में दो अभियुक्तों को बबीना व स्वाट टीम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया दोनो अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए आत्म सुरछार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किए गए जिसमे दो अभियक्तो के गोली लगने से घायल हो गए जिनके नाम पता____
1. कौशल यादव नि0 किलचवारा बुजुर्ग थाना बबीना जनपद झांसी।
2. पर्वत कुशवाहा नि0 रिछरा फाटक थाना कोतवाली दतिया जनपद दतिया मध्यप्रदेश।
जिनके कब्जे से लूटी गई सोने की ज्वैलरी व नगदी बरामद हुई दोनो अभियुक्त को उपचार हेतु तत्काल अस्पताल रवाना किया गया ।