April 4, 2025 10:53 am

April 4, 2025 10:53 am

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती मनाई गई….

समथर(झांसी):- नगर के एक मन्दिर प्रांगण में लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती मनाई गई। सभी सम्मानित व्यक्तियों ने मां अहिल्याबाई होलकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया एवं सभी उपस्थित लोगों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सामाजिक एकता ,शिक्षा, एवं भाईचारा बनाए रखने की बात कही इस अवसर पर हरीपाल मुखिया,परशुराम पाल भाटिया वाले ,जयरामपाल बाबूजी, करण सिंह पाल बाबूजी, चंद्रभान खजांची पार्षद प्रतिनिधि,गजेंद्र पाल, सुखवासी पहलवान,रामसेवक पाल, लला पाल, संजय मिठिया, राजू पाल भगतजी ,राजेश पाल ,रज्जू पाल ,शिशुपाल ,सुरेश पाल प्रधान प्रतिनिधि,हुकम सिंह, संतोष पाल, चंद्रभान,सत्येंद्र पाल, आदि  लोग उपस्थित रहे।संचालन शिशुपाल बड़ोखरी ब्लाक अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा ब्लाक मोठ ने किया कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष राजू पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer