April 4, 2025 9:51 pm

April 4, 2025 9:51 pm

समथर:-तेज पानी के गिरने के साथ आकाशीय बिजली से मकान का छान छप्पर भर-भरा कर गिरा

रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)

समथर झांसी: थाना क्षेत्र के  ग्राम पचोबई निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र भागीरथ अहिरवार ने बताया कि शुक्रवार रात अपने परिवार सहित कमरे में सो रहा था,तभी सुबह के लगभग 4:30 बजे के बीच तेज बारिश एवं बिजली कड़की और जिस कमरे में वह परिवार जनों के साथ सो रहा था उसके बगल बाले कमरे के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उस कमरे का खपरैल भरभरा कर गिर पड़ा जिससे गृह स्वामी परिवार सहित मृत्यु के मुंह से बाल बाल बचा।

आकाशीय बिजली गिरने बाले कमरे के अंदर रखी खाद्य सामग्री, घर गृहस्ती का सामान दबकर नष्ट हो गया। पीड़ित द्वारा मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मोंठ तहसील प्रशासन को दी तो उपजिलाधिकारी मोंठ प्रदीप कुमार के दिशा निर्देश पर तहसीलदार मोंठ प्रभात कुमार द्वारा मौजा पचोबई में पदस्थ लेखपाल को टीम सहित भेज कर मौका मुआयना करा कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि के लिए जिला प्रशासन को जानकारी भेज दी। ग्रामीण जनों के अनुसार पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। पीड़ित के परिवार में पत्नी सहित चार बच्चे हैं,जिनका वह मजदूरी करके भरण पोषण करता है। ग्राम बासियों ने जिलाधिकारी झांसी से पीड़ित को देवीय आपदा राहत कोष से शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer