April 4, 2025 4:15 am

April 4, 2025 4:15 am

समथर:-नगर में महऋषि वाल्मीकि जयंती भक्ति एवं श्रद्धा पूर्वक मनाई गई एवं निकाली गई शोभायात्रा।

 

समथर(झांसी): समथर नगर के मुहल्ला बाल्मीकि नगर में स्थित महर्षि बाल्मीकि जी के मंदिर प्रांगण में महर्षि बाल्मीकि जयंती श्रद्धा एवम् भक्ति पूर्वक मनाई गई। महर्षि बाल्मीकि मंदिर पर वैदिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना के साथ हवन आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ।महर्षि बाल्मीकि जी की आरती एवं पूजा के बाद नगर भ्रमण यात्रा का शुभारंभ हुआ।

शोभायात्रा में आगे बैंड बाजों के साथ महर्षि बाल्मीकि,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लक्ष्मण आदि शक्ति के रूप में सीता,हनुमान,लव,कुश,के स्वरूपों की झाँकियाँ निकाली गईं ।

शोभायात्रा महर्षि बाल्मीकि मंदिर से प्रारम्भ होकर चौपड़ बाजार,अग्गा बाजार,महाराजा छतरी चौराहा,पहाड़पुरा मोड़ ,कटरा, चुंगी नाका आदि स्थानों से होती हुई पुनः बाल्मीकि मंदिर पर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ । नगर भ्रमण के समय नगर में धर्म प्रेमी जनों द्वारा जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत कर आरती उतारी गई एवं पुष्प वर्षा की गई।कार्यक्रम नव युवक बाल्मीकि समाज कमेटी के द्धारा संचालित किया।

कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer