



समथर झांसी:-पी एम श्री वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत नगर में स्थित महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल कुशवाहा एवं वरिष्ठ लिपिक रजनीकांत शास्त्री ने फीता काटकर किया। उक्त खेलकूंद प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं द्वारा दौड़,कबड्डी, गोलाफेक,भालाफेंक, लंबीकूद,खो-खो आदि प्रतियोगिताओं सहित गायन प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें बालक बालिकाओं ने अपनी-अपनी प्रतिभाएं दिखाई। प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल पारिवारिक जनों जैसा ब्योहार करते हुये खेलना चाहिये। खेल से मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।यह हमें स्वस्थ रखने,दिमाग की क्षमता को विकसित करने,सामाजिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है।यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है,और हमें सकारात्मक रूप से सोचने,संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। उक्त अवसर पर अखिलेश कुमार, बृजेश कुमार, कृष्णकुमार सिंह, सुनील वर्मा, दिनेश कुमार, हरिकेश, सुरेंद्र नगाइच,गोविंदराम उपाध्याय, रघुवीर सिंह, शिशुपाल सिंह,अमित श्रीवास्तव,राजेंद्र राजपूत,अनिल कुमार, गोविंद भारती,राजकुमार गुर्जर,पुष्पेश दोहालिया, बृजमोहन कुशवाहा, अनिल राजपूत, बृजनंदन राजपूत,खुशीराम सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे। पीएम श्री कार्यक्रम प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 29 दिसंबर 2023 को विद्यालय में पी एम श्री वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।