



समथर झांसी:-थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि समथर थाना पुलिस अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थी,तभी खास मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के चुंगीनाका के पास एक टावर के बगल में स्थित खेत पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।कस्बाइंचार्ज उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तुरंत मौके पर पहुंचाकर दौलत,पंकज,सुनील व गोटीराम समस्त निवासीगण कस्बा व थाना समथर को मौके से जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जुआ फड़ से 1555 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते व जामा तलाशी में 740 रुपए बरामद किए। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा,कांस्टेबल पियूष रावत,कांस्टेबल नीरज कुमार सम्मिलित रहे।