समथर(झांसी): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ स्वेता कुमारी के कुशल नेतृत्व मैं अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने सहयोगी जनों के साथ मिलकर दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों थाना समथर क्षेत्र के ग्राम चिरगांव खुर्द के पास से जिला झांसी के थाना पूंछ क्षेत्र के ग्राम धौरका निवासी शिवम की मोटर साइकिल ( UP 93 BY 1020 ) पिपरमेंट के खेत पर रखी थी। इसी बीच कुछ अज्ञात युवक उक्त किसान की मोटरसाइकिल लेकर भाग गये थे। उक्त मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा लगातार अपराधियों की तलाश में लगे थे।जिसमें थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा एवं पुलिस टीम के द्वारा बिगत दिनों दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे उक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। उक्त मोटरसाइकिल चोरों से पुलिस ने जानकारी हासिल की तो उन्होंने इसमें शामिल अपने अन्य साथियों के नाम बताए थे।थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा सोमवार के दिन पंडोखर तिराहा पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पंडोखर तिराहा पर दो संदिग्ध युवक खड़े है। पुलिस ने तत्काल उक्त जगह पहुंच कर दोनों संदिग्ध युवकों को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों के पास एक मोबाइल एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल UP 93 BF 9743 बरामद की गयी। पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम निक्कू खाँ पुत्र राजू खान निवासी मोहल्ला काजी पाठा थाना भांडेर जिला दतिया मध्य प्रदेश एवं मंगल उर्फ धर्मेंद्र यादव पुत्र मोहन सिंह यादव निवासी मोहल्ला काजी पाठा थाना भांडेर जिला दतिया मध्य प्रदेश बताया। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों के खिलाफ थाना उनाव जिला दतिया मध्य प्रदेश में भी आपराधिक मामला दर्ज है।पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया। उक्त युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा,उप निरीक्षक रामसेवक,उप निरीक्षक आशुतोष पटेल,हेड कॉन्स्टेबल शिवम राठौर एवं कॉन्स्टेबल प्रदुम्न कुमार आदि लोग रहे।