



समथर झांसी:- सर्दी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुये नगर में शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप असहाय, गरीब , दिब्यांग्य जनों, बिधवा महिलाओं को नर सेवा नारायण सेवा की बात को ध्यान में रखते हुये नगर पालिका नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कंसाना ने कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जरूरत मंदों को सर्दी से बचाव के लिए निशुल्क कम्वलों का बितरण किया जा रहा है जिससे गरीब, असहाय, दिब्यांग्य जनों का सर्दी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुये लोगों के सर्दी से बचाव के लिए नगरपालिका द्वारा नगर में बिभिन्न स्थानों पर अलाव जलायें जा रहे हैं।