समथर झांसी:-नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संगुल तिवारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अंतर्गत ओरल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कैम्प में दंतरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.एकता संखवार द्वारा कैंप में आए हुए मरीजों का दांत एवं मुख से संबंधित समस्याओं की जांच कर इलाज किया गया। कैंप में ओरल हाइजीन एवं ओरल कैंसर मुख रोग की रोकथाम के लिए उपाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खानपान व गलत जीवनशैली की वजह से तमाम बीमारियां हमें घेर रही हैं इन्हीं में से एक मुख की बीमारी है जिससे न केवल बच्चे बल्कि युवा वर्ग व बुजुर्ग भी तेजी से चपेट में आ रहे हैं यदि इन बीमारियों के संकेत व लक्षण जल्द समझ लिए जाएं तो कैंसर जैसी घातक बीमारियों में बदलने से रोका जा सकता है। यदि किसी को इस प्रकार की कोई बीमारी का संकेत लगे तो वह तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना परीक्षण कराए जिससे उनका इलाज किया जा सके। उक्त अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ फार्मासिस्ट देवेंद्रसिंह चौहान,स्टाफ नर्स क्रांतिदेवी,रामबाबू, बार्डबॉय रामप्रकाश, देशांत सोनी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह (ध्रुव गुर्जर)