April 19, 2025 6:50 pm

April 19, 2025 6:50 pm

टीन शेड में आ रहे करेंट की चपेट में आया युवक, हुई मौत।

झांसी:: बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोई निवासी इंद्रजीत राजपूत उम्र लगभग 30 वर्ष पेशे से किसान थे।परिजनों के अनुसार सुबह इंद्रजीत भैसों का दूध निकाल रहा था,उसकी पत्नी और मां पास में ही काम कर रही थी। दूध निकालने के बाद इंद्रजीत ने टीन शेड के कुंडे पर बाल्टी टांगने गया तार कटा होने से टीन शेड में करंट आ रहा था।बाल्टी टांगते ही इंद्रजीत करंट की चपेट में आ गए। इंद्रजीत की हालत देखकर पत्नी और मां चिल्लाई लोगों ने जब तक तारों को हटाकर इंद्रजीत को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक इंद्रजीत के दो बच्चे 6 साल की पुत्री और 4 साल का पुत्र है उसकी पुत्री दिव्यांग हैं। जिसकी इंद्रजीत को चिंता लगी रहती थी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer