समथर (झांसी):- लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति बड़ोखरी समथर के तत्वाधान मे लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निकाली गई शोभायात्रा।हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन।
नगर में सुखदैनी माता के मन्दिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुईं जहां उपस्थित सभी लोगों ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और शोभायात्रा को आरंभ किया।
शोभा यात्रा का नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया गया एवं लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई। शोभा यात्रा महाराजा छतरी चौराहा,पहाड़पुरा मोड़,कटरा बाजार होते हुए चौपड़ बाजार से अग्गा बाजार,पीपरी स्टैंड से होते हुए माता मन्दिर बुढ़ेरी खुर्द में समापन हुयीं।
अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम बुढ़ेरी खुर्द में एक कन्या के विवाह का आयोजन किया गया जिसमें अहिल्याबाई होल्कर सेवा समिति के द्वारा उपस्थित सभी अतिथि जनों विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित लोगों का माल्यार्पण एव्ं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश पाल झांसी, भानुपाल नेता झाँसी, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सिंह खजांची ,हरिपाल मुखिया साहब सिंह चोकीदार, संतराम टेलर,बलराम फौजी
सहयोगी सदस्य
समथर से राजू पाल,गजेंद्र पाल,अवधेश पाल, अशोक पाल, रामेश्वर पाल(दाऊ बाटिया बाले) देवनारायण पाल,भरत पाल, आनंद् पाल भगवान सिंह
बुढ़ेरी खुर्द से, उदयसिंह पाल,रामकुमार पाल नेताजी, कैलाश पाल,लल्लू पाल,जगराम पाल,आनंद पाल,छोटे लाल, जीतेंद्र,कौशल,ललन्जु,जगत सिंह, प्रकाश पाल,लक्ष्मण,सुनील पाल,भगवान सिंह,बुद्धसिंह, रामलखन,बलराम,राजाराम, महराज सिंह,माताप्रसाद, बनमाली,प्रेमनरायान,चंदनसिंह, हरीसिंह,टीकाराम,चंद्रभान, संतराम,अखिलेश,लक्षीराम, कल्याण पाल
बुढेरा कला से,सरजू पाल पूर्व प्रधान,नंदकिशोर पाल
बुढेरा घाट से,सुखसिंह प्रधान,सूरज सिंह पाल, खेमराज पाल,चतुर्भुज पाल,भगवान सिंह,रामराज पाल, भोगीराम,शिशुपाल,बालजी पाल बुढेरी कला से, सिरोबन पाल नेताजी, कल्लू पाल
छैवटा से,जगराम पाल नेताजी,बिनोद पाल,संजीब पाल,
ऊंटा से, करनसिंह पाल नेताजी,प्रधान भगवान दास बाबा जी रामदयाल् पाल,मँगल पाल, सुरेश पाल,दीपक रामनरेश दशरथ महेश पाल
अटा से,महपाल,जयसिंह पाल,हुकमसिंह पाल बाबूजी,राकेश पाल,संतोष पाल,रविंद्र पाल रिंकू पाल
साजोनी से,जसीराम चरन सिंह पाल अभिषेक पाल,कुँवरपाल,अमरसिंह, लालाराम पाल,बीरन पाल,साहब सिंह पाल,सियाराम पाल,राजू पाल,भारत पाल,
साकिन से ,बब्लू, पाल, बड़ोखरी से, शिशुपाल सिंह, लक्ष्मीनारायन पाल, महेश पाल,
बांगरी से, बिहारी पाल,सीताराम पाल ,धर्मेन्द्रपाल
चिरगाँव खुर्द से,, अयोध्या प्रसाद पाल,
महलुआ से, भुदेव पाल,बड़े पाल,शेखर पाल,
मंगरौरा से,संतोष पाल,अमरसिंह पाल
पचोबई से, प्रेमनारायण पाल,
बेलमां छोटा से, मलखान पाल,
बरनाया से,चंद्रभान पाल,जयपाल सिंह, संजू पाल,
काँडोर से, रामप्रताप पाल, उदयसिंह पाल,
पिरोना से, साहबसिंह पाल,सीताराम पाल, कैलाश पाल,लक्ष्मणपाल,इमिलिया
मोठ से, मोहितपाल
एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक शिशुपाल सिंह(बड़ोखरी) अशोक पाल (समथर) ने किया।
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।