January 3, 2025 4:49 am

January 3, 2025 4:49 am

कोटेदार की दबंगई: अंगूठा लगवाने के बाद बिना खाद्यान्न दिए चलता कर देता

 

कोंच। कस्बा नदीगांव के एक कोटेदार की खुली दबंगई का मामला सामने आने के बाद उसके कारनामों की द्विस्तरीय जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों से ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा कर बिना खाद्यान्न दिए चलता कर दिया जाता है और जानबूझकर राशन सामग्री नहीं दी जाती है। इसकी शिकायत शनिवार को तहसील पहुंचे दर्जनों लोगों ने एसडीएम से करते हुए कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

कस्बा नदीगांव के रहने वाले दर्जनों लोग जिनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी, तहसील में पहुंचे। इन कार्ड धारकों ने शनिवार को एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि वार्ड नंबर 9 मोहल्ला शीशगर में सरकारी राशन की दुकान किए कोटेदार लल्लूराम अग्रवाल उन सभी कार्ड धारकों को लगातार परेशान करता है। उसकी दबंगई का आलम यह है कि बीते करीब 10 माह से उसने राशन कार्ड धारकों को सामग्री नहीं दी है। वह कभी नेट न आने तो कभी ई-पॉश मशीन में अंगूठा न आने का बहाना बनाकर कार्ड धारकों को वापस घर लौटा देता है और कार्ड अपने पास ही रख लेता है। उक्त कार्ड धारकों ने एसडीएम से मांग की है कि उक्त राशन कोटा की जांच सभी कार्ड धारकों की उपस्थिति में कराई जाए और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए इसकी द्विस्तरीय जांच शुरू भी कर दी है। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया है कि आपूर्ति निरीक्षक को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं और वह स्वयं भी इसकी अपने स्तर से जांच शुरू कर चुके हैं। इस दौरान हेमलता, दिनेश, पुष्पेंद्र, कल्याण, कौशल किशोर, अनीता, हरिमोहन, मुन्ना आदि आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer