मोठ(झांसी):-मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पथर्रा में कुछ लोगों ने एक युवक से जबरन 7,000 रुपए छीन लिए तथा उसके घर पर जाकर मां-बेटे के साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी। ग्राम पथर्रा निवासी देशराज ने मोंठ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पिता बादामसिंह गांव के ही एक व्यक्ति के यहां निर्माण कार्य कर रहा था। शनिवार शाम वह अपने पिता को खाना देकर लौट रहा था। तभी गांव के कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने उसे रोक लिया और जबरन सात हजार रुपए छीन लिए। भयभीत होकर युवक अपने घर चला आया। कुछ देर बाद उक्त युवक उसके घर आ धमके और जातिसूचक गालियां देकर अपमानित करने लगे। जब उसकी मां बाहर निकली तो उसके साथ बदतमीजी की। विरोध करने पर देशराज तथा उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। पुलिस से रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित ने मोठ कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।