समथर झांसी:-थाना क्षेत्र मोंठ के ग्राम बुड़ावली निवासी धर्मेंद्र कोरी ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी जमीन मौजा लावन थाना समथर में है। जिसमें उसने धान की फसल बोई थी।अतरपाल एवं जयपाल निवासीगण ग्राम लावन थाना समथर द्वारा उसकी खेत में खड़ी धान की फसल में पानी भर दिया, जिससे उसकी फसल नष्ट होने लगी,जब उसने इस मामले की शिकायत की तो विपक्षियों द्वारा जाति सूचक गालियां देकर मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कारवाही शुरू कर दी है।