April 20, 2025 11:00 am

April 20, 2025 11:00 am

समथर:-नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी ऑपरेशन हुए

समथर ( झांसी ): नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  28 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन हुये।जानकारी देते हुए सी,एच,सी अधीक्षक डॉक्टर माता प्रसाद राजपूत ने बताया कि झांसी से आए डॉक्टर अजय भाले के द्वारा गुरुवार को समथर सी एच सी पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें विभिन्न महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था बहुत सी महिलाओं की जांच में स्वास्थ्य  संबंधी कुछ कमी पाये जाने के कारण उनके रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिये गये जिससे उनके आपरेशन नहीं हो सके शेष 28 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इस मौके पर डॉक्टर सुंगल तिवारी समस्त स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer