April 20, 2025 6:09 am

April 20, 2025 6:09 am

समथर:-बुढ़ेरीकला में लगी आग,घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख,मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एवं फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बुझाई आग।

समथर(झांसी):-थाना क्षेत्र के ग्राम बुढेरी कला में सुबह अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जनों के अनुसार सुबह लगभग 9 , बजे बाबू रायकवार पुत्र रामदास के घर में अचानक आग गई। लोगों ने बाबू रायकवार के घर में आग लगी देख जोर जोर से चिल्ला कर ग्रामीण बासियों को इकट्ठा कर आग को बुझाना शुरू कर दिया।

इसी बीच ग्राम प्रधान सुखसिंह पाल को आग लगने की जानकारी होने पर उन्होंने थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया को एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इसी बीच समथर फायर ब्रिगेड की आग बुझाने की गाड़ी पहुंच गई। ग्रामीण जनों,फायर ब्रिगेड, पुलिस बल ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। आग लगने से बाबू रायकवार के दो कच्चे मकान एवं उनमें रखा गेहूं, नगद रुपया, घर गृहस्थी का सामन जल कर राख हो गया जिससे बहुत बड़ा नुक़सान हो गया है। ग्राम प्रधान सुख सिंह पाल एवं ग्राम बासियों ने जिलाधिकारी झांसी से शीघ्र दैबीय आपदा राहत कोष से पीड़ित को आर्थिक लाभ दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer