December 27, 2024 7:00 am

December 27, 2024 7:00 am

बिजली न आने के कारण कई गांव डूबे रहे अंधेरे में

समथर झांसी:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 20 से 22 घंटे विद्युत आपूर्ति की बात कही गई है परन्तु कस्वा समथर में स्थित 33 के बी एवं थाना समथर क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में स्थित 33 के वी से जुड़ा ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से शुक्रवार की रात में लगभग दो बजे से बिधुत आपूर्ति पूरी तरह से बंद के कारण कस्बा समथर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग पचास ग्रामों की बिधुत सप्लाई पूरी तरह से बंद होने के कारण हजारों लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदारों को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की रात को बारिश होने पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की विधुत आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या पैदा हो गई है। बारिश से होने वाली उमस के कारण बूढ़े और बच्चों एवं बीमार लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। वर्तमान समय में खेतों में धान की पौध रौपी जा रही है,लेकिन विद्युत सप्लाई न आने के कारण किसानों को भारी समस्या का सामना उठाना पड़ रहा है। इस विषय में जब 33 के वी पर पदस्थ जे ई ईश्वर देव मिश्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कस्वा से 15 किलोमीटर दूर मोंठ तहसील मुख्यालय के पास के रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे से निकली बिधुत केवल में फाल्ट आ जाने के कारण समथर, लोहागढ़ 33 के वी की बिधुत सप्लाई बंद हो गई है । उन्होंने कहा कि बिधुत बिभाग के लोगों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।नगर बासियों ने जिलाधिकारी झांसी से शीघ्र बिधुत सप्लाई चालू कराने की मांग की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer