February 5, 2025 12:17 pm

February 5, 2025 12:17 pm

मोंठ:-जिलाधिकारी झांसी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

Oplus_131072

मोंठ (झांसी) जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह की अध्यक्षता में तहसील मोंठ सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ,प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश। तहसील मोंठ के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए। प्राप्त शिकायतों को स्वयं संज्ञान में लेते हुए निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है। अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मोंठ में भूमि संबंधित विवाद अथवा सरकारी एवं निजी भूमि/चक रोड पर अवैध कब्जों की शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त की और उपस्थित लेखपालों को कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध कब्जों की शिकायत के संदर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि टीम गठित करते हुए दिन निर्धारण करे और मौके पर जाकर चकरोड, निजी एवं सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि भूमि सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके। तहसील प्रांगण में लगाए गए कैंप का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण का सर्वे होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे पूर्णतया निःशुल्क है अत: इसके लिए किसी के द्वारा पैसा मांगे जाने शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर/विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील मोंठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर विकास खंड मोंठ में स्थित समस्त गौशालाओं के निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए गौशाला की जांच करने एवं निर्धारित फॉर्मेट पर सूचनाएं एकत्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की गौशाला की वास्तविक स्थिति एवं उपलब्ध सुविधाओं सहित समस्त जानकारी निश्चित फॉरमेट पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक गोवंश को ठंड से बचाए जाने के लिए टाट के पर्दे लगाए जाने का सुझाव दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह, प्रशिक्षु आई.पी.एस. शिवम आशुतोष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, एसडीएम प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer