समथर झांसी:- नगर पालिका परिषद के सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना के आतिथ्य एवं अधिशाषी अधिकारी महेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सर्वहित सर्वोपरि जनकल्याणकारी संस्थान द्वारा नगर पालिका में तैनात समस्त सफाई नायकों,सफाई कर्मचारियों को ठोस अपशिष्ट, लिक्विड अपशिष्ट और सेप्टिक टैंक की साफ – सफाई और सफाई के दौरान होने बाली दुर्घटना से कैसे बचा जाये इस संबंध में एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारीयों, सफाई नायकों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर