रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुरर
समथर झांसी:-नगर के महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई।परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य महाराज वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज रामेश्वर दयाल कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु केंद्र पर 310 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,जिसमें 158 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों हेतु विद्यालय परिसर में सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई । परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी मोंठ वेदप्रकाश सिंह,पर्यवेक्षक अंशुल वशिष्ठ प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर मौजूद रहे।