February 6, 2025 4:20 am

February 6, 2025 4:20 am

Samthar:-ग्राम पहाड़पुरा स्टेट से माता रतनगढ़ वाली मंदिर के लिए निकाले गए जवारे

oplus_0

समथर झांसी:- क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा स्टेट में विगत 9 दिनों पूर्व आदिशक्ति मां भवानी बेटी रतनगढ़ वाली माता एवं कुंवर महाराज मंदिर के लिए 31 खप्पर जवारे बोए गए थे। भक्तजनों द्वारा विगत दिनों कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई और माता रानी के सुंदर भजनों का गायन हुआ। बुधवार को उक्त 31 खप्पर जवारे की बारी पैदल मां रतनगढ़ के लिए निकाले गए, जिसमें मातृशक्ति अपने-अपने सिरों पर श्रद्धा पूर्वक खप्परों को धारण कर देवी भजनों का गायन कर पैदल चल रही थी,उक्त यात्रा में डीजे एवं बैण्ड बाजों की धुन पर बजने वाले भजनों पर भक्तजन झूमकर गाकर जय मातादी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे,उक्त खप्पर बारी का नगर एवं क्षेत्र में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया गया। उक्त यात्रा में पंडा दिनेश पांचाल,अतुल बुधौलिया,संजीव गुर्जर,लखन पाठक,भरत पाठक,बृजमोहन उपाध्याय, रमेश पांचाल,राघवेंद्र बांगरी, बाबा गुर्जर बांगरी,रिंकू बांगरी,पूर्व प्रधान वीरबहादुर सिंह,रुद्रप्रताप गुर्जर, कलु,गणेशराम बुधौलिया,परमाल सिंह,राजू गुर्जर,बाबूसिंह गुर्जर,ज्ञान सिंह दाऊ,गोलू,शिशुपाल गुर्जर, आशीष उपाध्याय,रामू गुर्जर, मुन्ना चर्र,देवराज,सुनील पाठक,धर्मेंद्र गुर्जर,अवधेश पाठक,लब्बू,कामू गुर्जर, प्रतिपाल सिंह अभिराज,रोहित नाथू सिंह लंबरदार,शिवाजी गुर्जर,शिवम गुर्जर,कल्याण कुशवाह,जयराम पांचाल,नंदू परिहार,राघवेंद्र अहिरवार, बब्बू दीवाना,दीनदयाल फौजी, सेवाराम साहू, कल्लू माहौर,प्रताप माहौर, बटौली माहौर सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer