झांसी उत्तर प्रदेश:-राजकीय हाईस्कूल लहरठकुरपुरा बबीना जिला झांसी के छात्र/छात्राओं को समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत भारतीय कृषि चारागाह एवं अनुसंधान केन्द्र झांसी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। उक्त भ्रमण कार्यक्रम में नीरज दुबे तकनीकी सहायक द्वारा विभिन्न प्रकार की घास,फसलों, कोर्सेज एवं रोजगार क्षेत्र के विषय में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय में पदस्थ प्रधानाचार्य शान्तिभूषण राजपूत,श्रीमती रूपाली गुप्ता,अंशुल पाण्डेय, अरूण कुमार,झोकन सिंह, एवं फूलवती बाई सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट -मानवेंद्र सिंह ध्रुव गुर्जर